दिल्ली मेट्रो प्रशासन की तमाम कोशिशों के बावजूद मेट्रो स्टेशनों पर खुदकुशी करने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. शुक्रवार दोपहर पश्चिमी दिल्ली के जनकपुरी ईस्ट मेट्रो स्टेशन पर मेट्रो ट्रेन के आगे एक 25 साल की लड़की ने छलांग लगा दी.
इस घटना में लड़की की जान तो बच गयी लेकिन उसके दोनों पैर कट गए. उसने द्वारका से राजीव चौक की तरफ जाने वाली मेट्रो के आगे करीब दो बजे के छलांग लगायी.
इस हादसे के बाद मेट्रो सेवा पर भी असर पड़ा. हालांकि इस बात का पता नहीं चल पाया है की लड़की ने ऐसा क्यों किया. उसे डीडीयू हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है और पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.