देश की राजधानी दिल्ली के अशोक विहार इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. एक टॉयलेट में बोरी से महिला का शव बरामद हुआ है. पुलिस ने इस मामले में 50 साल के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.
टैटू से हुई महिला की पहचान
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने बताया कि शनिवार को उन्हें अशोक विहार स्थित एक सार्वजनिक शौचालय में एक बोरी में शव होने की सूचना मिली. जब पुलिस मौके पर पहुंची और बोरी खोली गई, तो उसमें 22 साल की युवती का शव मिला. बाद में उसकी पहचान नंदनी उर्फ कालो के रूप में हुई, जो मॉडल टाउन के गुडमंडी इलाके की रहने वाली थी.
शव पर छह अलग-अलग टैटू बने हुए थे, जिनकी मदद से पुलिस ने उसकी पहचान की. इसके बाद पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी. इस मामले को सुलझाने के लिए पुलिस ने कई टीमें गठित कीं और पूरे इलाके में जांच शुरू कर दी है.
जांच के दौरान डब्ल्यूपीआईए, लाल बाग और आज़ादपुर इलाकों में लगे 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई और 50 से अधिक संदिग्धों से पूछताछ की गई. हालांकि, शुरुआती जांच में कोई ठोस सुराग नहीं मिला, लेकिन अपराध स्थल के पास लगे एक सीसीटीवी कैमरे में एक संदिग्ध व्यक्ति नजर आया. इसी फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपी केशव प्रसाद (50) को चिह्नित किया जो पेशे से मजदूर था.
गिरफ्तारी से पहले भागने की फिराक में था आरोपी
पुलिस ने आरोपी का पता लगाकर उसे गिरफ्तार कर लिया. आरोपी विजयवाड़ा भागने की फिराक में था. गिरफ्तारी के बाद जब उससे पूछताछ की गई, तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया.