दिल्ली के शाहदरा इलाके के विवेक विहार थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक फ्लैट के अंदर लकड़ी के बॉक्स में छुपाकर बैग में रखा गया एक महिला का शव बरामद हुआ है. घटना के सामने आने के बाद पुलिस ने फ्लैट के मालिक विवेकानंद मिश्रा को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.
शाहदरा के डीसीपी ने जानकारी दी कि शनिवार को थाना विवेक विहार में डीडी नंबर 68ए के माध्यम से पीसीआर कॉल प्राप्त हुई थी, जिसमें सत्यम एन्क्लेव के डीडीए फ्लैट्स से तेज दुर्गंध आने की सूचना दी गई थी. पुलिस मौके पर पहुंची तो घर बाहर से बंद था, लेकिन पीछे के दरवाजे के पास खून के निशान दिखे. दरवाजा खोलकर अंदर जाने पर एक महिला (लगभग 35 वर्ष) का शव बैग में सड़ा-गला हालत में मिला.
यह भी पढ़ें: सौरभ हत्याकांड: लाश को सूटकेस में भर कर ठिकाने लगाना चाहते थे मुस्कान-साहिल, फिर इसलिए किया ड्रम का इस्तेमाल
शव को कंबल में लपेटकर बिस्तर के बॉक्स में छुपाया गया था. फिलहाल, पुलिस शव की पहचान करने और हत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी है. आशंका है कि महिला की हत्या कर शव को छुपाने के लिए बॉक्स में रखा गया था. मकान मालिक विवेकानंद मिश्रा को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की जा रही है. इसके बाद मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी.