2019 लोकसभा चुनाव से पहले महिला व्यापारियों को संगठन से जोड़ने की कवायद तेज हो गई है. चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (सीटीआई) ने रविवार को काउंसिलिंग क्लब में वुमन काउंसिल की टीम लॉन्च की. लॉन्च के दौरान पहुंचे डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने अलग-अलग क्षेत्रों में अहम भूमिका निभाने वाली महिलाओं को सम्मानित किया.
गारमेंट कारोबारी नेहा टंडन को सीटीआई के महिला संगठन की अध्यक्ष बनाया गया. वहीं, शिक्षण संस्थान की संचालिका मालविका साहनी को महासचिव बनाया गया. सीटीआई के महिला संगठन में 400 महिलाओं ने सदस्यता ली. सीटीआई के मुताबिक, व्यापार कर रहीं महिलाओं की समस्या दूर करने के मकसद से दिल्ली-एनसीआर में वुमन काउंसिल काम करेगी.
इस दौरान मनीष सिसोदिया ने मीडिया से बातचीत में कहा, 'आज महिलाएं व्यापार और नौकरी कर रही हैं. एक बड़ा वर्ग सोचता है कि लड़कियां पढ़ लें तो उनकी शादी हो जाएगी, लेकिन उस मानसिकता से ऊपर उठना होगा और इसमें वुमन काउंसिल एक अहम रोल अदा करेगी.'
सीटीआई की पहली वुमन काउंसिल की अध्यक्ष नेहा टंडन को बनाया गया है. नेहा टंडन के मुताबिक, वुमन काउंसिल तमाम महिला उद्यमियों के लिए एक बड़ा प्लेटफॉर्म साबित होगा. जो महिलाओं को रोजगार देने का काम भी करेगा.
उन्होंने कहा कि बहुत सी महिलाएं घर से व्यापार संभालती हैं. ऐसे महिलाओं को प्रोत्साहित करने का काम वुमन काउंसिल करेगी.
चैम्बर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री के प्रमुख बृजेश गोयल ने बताया कि दिल्ली में सीलिंग के बाद महिलाओं को मंच नही मिल पा रहा था. अब वुमन काउंसिल के प्लेटफॉर्म के जरिए महिलाएं अपनी आवाज उठा सकेंगी. आने वाले दिनों में महिलाओं को जोड़ने के लिए एक मेंबरशिप कैम्पेन चलाया जाएगा.
बृजेश गोयल का कहना है कि दिल्ली-एनसीआर में फिलहाल 5 लाख महिलाएं व्यापार करती हैं. उन्हें वुमन काउंसिल से जोड़ने की कोशिश रहेगी ताकि महिलाओं की समस्याओं को सरकार तक पहुंचाया जा सके.