पूर्वी दिल्ली के आनंद विहार इलाके में चलती कार में एक महिला से गैंगरेप का मामला सामने आया है. वहशी दरिंदों ने रेप के बाद पीड़िता को कार से बाहर फेंक दिया. पीड़ित महिला की हालत नाजुक बनी हुई है, जबकि आरोपी फरार हैं.
सोमवार की शाम पीड़ित महिला पूर्वी दिल्ली के आन्नद विहार इलाके के क्रास रिवर मॉल में ईएमआई पर लैपटॉप खरीदने आई थी. महिला के मॉल से निकलने के बाद एक कार ने उसका पीछा किया और मौका देखते ही उसे गाड़ी में खीच लिया. इस गाड़ी में तीन लोग मौजूद थे.
गाड़ी में मौजूद तीन लोगों में एक पीड़िता का पति भी था, जिसने शादी के एक महीने बाद ही अपनी बीवी को छोड़ दिया. इसका मुकदमा कोर्ट में चल रहा है.
पुलिस को दी गई शिकायत के मुताबिक महिला के पति ने अपने दोनों साथियों से कहा, 'अब ये मेरी पत्नी नही हैं, ये मेरी रखैल हैं, इसके साथ सभी रेप करेंगे, तभी ये केस वापस लेगी. तीनों ने उसके साथ चलती कार में रेप किया. इसके बाद हैवानों ने पीड़ित के गुप्तांग में मोमबत्ती डाल दी.' इस दौरान महिला अपने आप को बचाने के लिए हाथ पांव मारती रही, लेकिन उसकी एक न चली.
तीनों हैवानों ने महिला को बेहोशी की हालत में गाड़ी से नीचे फेंक दिया. जान कर हैरानी होगी कि वारदात की जगह से पुलिस थाने की दूरी महज 300 मीटर थी. घंटों बाद जब महिला को होश आया, तो उसने अपने घर वालों को खबर दी.
घरवाले और आस पड़ोस के लोग उसे लेकर आनन्द विहार थाना गए. जहां आईपीसी की धारा 376 डी के तहत मुकदमा दर्ज कर महिला को पास के डॉ. हेडगेवार अस्पताल में मेडिकल करवाया गया. मेडिकल रिपोर्ट में गैंगरेप की पुष्टि हो गई है. हालांकि तीनों दरिंदे फरार हैं.