दक्षिणी-पश्चिमी दिल्ली के पालम इलाके में एक महिला ने अस्पताल जाने के दौरान पुलिस वैन में बच्ची को जन्म दिया. इस दौरान पुलिस वैन में तैनात महिला कर्मी ने प्रसूता की मदद की.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, सुबह करीब साढ़े दस बजे एक व्यक्ति ने पुलिस नियंत्रण कक्ष को फोन किया और बताया कि उसकी पत्नी को प्रसव पीड़ा शुरू हो गई है और उसे मदद की जरूरत है. पुलिस का एक दल तुरंत महिला के आवास पर पहुंचा और उसे लेकर श्री दादा देव मातृ एवं शिशु चिकित्सालय रवाना हो गया. हालांकि रास्ते में ही महिला ने पुलिस वैन में एक बच्ची को जन्म दिया.
इसमें महिला कांस्टेबल भगवती ने उसकी मदद की. सुबह की भीड़-भाड़ से बचते हुए कांस्टेबल धर्मवीर ने वैन को जल्दी अस्पताल पहुंचाया जहां महिला ने अपनी दूसरी बच्ची को जन्म दिया. इस पूरे घटनाक्रम से जुड़े पीसीआर वैन का नेतृत्व सहायक उपनिरीक्षक राजबीर कर रहे थे. अधिकारी ने बताया कि महिला और दोनों बच्चियां सुरक्षित हैं.
-इनपुट भाषा