scorecardresearch
 

महिला कैदियों से बलात्कार करते हैं जेलर!

फरीदाबाद के नीमका जेल में महिला कैदियों ने जेल के आला अधिकारियों के खिलाफ बलात्‍कार और छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. जेल के जेलर और डिप्‍टी जेलर दोनों के खिलाफ केस भी दर्ज हो गया है.

Advertisement
X
फरीदाबाद के नीमका जेल
फरीदाबाद के नीमका जेल

फरीदाबाद के नीमका जेल में महिला कैदियों ने जेल के आला अधिकारियों के खिलाफ बलात्‍कार और छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. जेल के जेलर और डिप्‍टी जेलर दोनों के खिलाफ केस भी दर्ज हो गया है.

Advertisement

नीमका जेल के जेलर और डिप्टी जेलर के खिलाफ बलात्कार और छेड़छाड़ का मामला दर्ज होने के बाद लोग सकते में हैं. फरीदाबाद की जेल में बंद महिला कैदियों ने जेलर और डिप्‍टी जेलर पर बलात्कार, अश्लीलता और गलत व्यवहार करने का आरोप लगाया है. हत्या के आरोप में सजा काट रहीं महिलाओं का आरोप है कि जेल में उनसे जानवरों जैसा सलूक होता है.

जेल के दौरे पर आए सेशन जज से महिला कैदियों ने यह शिकायत की. महिला कैदियों का आरोप है कि जेल के डिप्टी सुप्रीटेंडेट ने महिलाओं से रेप किया, वार्डन ने जेल अधिकारी की मदद की और जेल सुप्रीटेंडेंट ने अश्लील हरकतें की.

कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस ने जेल अधीक्षक, उप अधीक्षक और वार्डन के खिलाफ अलग-अलग धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है. अब पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement

सदर बल्लभगढ़ थाने के एसएचओ अभिषेक जोरवार ने कहा कि हमने धारा 376, 354, 323 और 310बी के तहत मामला दर्ज कर लिया है. हालांकि अभी आरोपी अधिकारियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है, लेकिन इन आरोपों ने खाकी के पीछे छिपे घिनौने चेहरे को बेनकाब किया है.

Advertisement
Advertisement