बीजेपी समर्थित अलग-अलग महिला संगठनों ने सोमवार की सुबह केजरीवाल के घर धावा बोल दिया.
हाथों में चूड़ियां लेकर पहुंची महिलाएं आम आदमी पार्टी की कार्यकर्ता सोनी की आत्महत्या को लेकर नाराज थीं और सीएम केजरीवाल से इस मामले में चुप्पी तोड़ने की मांग कर रही थीं.
महिलाएं हाथों में तिरंगा झंडा और तख्तियां लिए हुए थीं, जिस पर सोनी को आत्महत्या के लिए मजबूर करने वाले आम आदमी पार्टी के नेताओं पर कार्यवाही की मांग करते हुए नारे लिखे हुए थे.
पुलिस ने इन प्रदर्शनकारी महिलाओं को केजरीवाल के घर पहुंचने से पहले ही रोक दिया, लेकिन इन महिलाओं ने बैरिकेड पर चढ़कर नारेबाजी की. बीजेपी नेता शिखा राय के मुताबिक इस घटना से दिल्ली की महिलाएं डरी हुई हैं. वो इस मामले पर केजरवाल की चुप्पी समझ नहीं पा रही हैं.