scorecardresearch
 

दुनिया की पहली हेरिटेज ब्रॉडगेज ट्रेन, 25 साल बाद फिर दौड़ेगी ट्रैक पर

बंद हो चुके भाप के इंजन से चलने वाली रेल सेवा का शुभारंभ दिल्ली में किया गया है. यह रेल महज 10 रुपये के सामान्य किराये पर गढ़ी हरसरू और फर्रुख नगर के बीच चलेगी.

Advertisement
X
रव‍िवार को किया गया इस रट पर ट्रेन का शुभारंभ
रव‍िवार को किया गया इस रट पर ट्रेन का शुभारंभ

Advertisement

देश में भाप के इंजन से चलने वाली रेलगाड़ियां का इस्तेमाल रेलवे 25 साल पहले कर चुका है. वहीं, दिल्ली में एक बार फिर इसी भाप के इंजन से चलने वाली रेल सेवा का शुभारंभ किया गया है. यह रेल महज 10 रुपये के सामान्य किराये पर गढ़ी हरसरू और फर्रुख नगर के बीच चलेगी.

इस भाप के इंजन से चलने वाली रेल सेवा को शुरू करने के पीछे का मकसद विश्वभर के पर्यटकों को लुभाना है. ये पर्यटक यहां आकर इस हैरीटेज ट्रेन में सफर का रोमांच अनुभव कर सकेंगे. इससे इस क्षेत्र में पर्यटन से जुड़ी अन्य संभावनाओं को भी प्रोत्साहन मिलेगा।

इस रेलगाड़ी WP-7200 को सन् 1947 में मैसर्स बाल्डविन लोकोमोटिव वर्क्स यूएसए द्वारा बनाया गया था. उसी साल इसे भारत लाया गया था. इसलिए इसका नाम 'आजाद' रखा गया था. इस इंजन को मैकेनिकल इंजीनियरिंग की दक्षता के साथ इसके पुराने रूप में ही सहेजकर रखा गया है.

Advertisement

उत्तर रेलवे के चीफ इंजीनियर अरुन अरोरा ने बताया कि रेलमंत्री द्वारा स्टीम टूरिज्म को प्रोत्साहन देने और अपनी धरोहर को सहेजकर रखने के दिए निर्देशों के मुताबिक इस इंजन को स्टीम लोको शेड रेवाड़ी द्वारा फिर से स्थापित किया गया है.

रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष अश्वनी लोहानी ने 15 सितंबर, 2018 को 'स्वच्छता ही सेवा' सप्ताह के शुभारंभ के दिन इस रेलगाड़ी को रविवार से चलाए जाने की घोषणा की थी. रविवार को जब इस ट्रेन को चलाया गया तो रेल यात्रियों में काफी उत्साह देखा गया.

स्टीम स्पेशल संख्या 04445 सुबह 09:30 बजे गढ़ी हरसरू से चलकर सुबह 10:15 बजे फर्रुख नगर पहुंचेगी. इसकी वापसी यानी गाड़ी संख्या 04446 फर्रुख नगर से 11:15 बजे चलकर दोपहर 12:00 बजे गढ़ी हरसरू होगी. रास्ते में यह ट्रेन दोनों तरफ से सुल्तानपुर कलियावास रेलवे स्टेशन पर ठहरेगी.

Advertisement
Advertisement