दिल्ली के एक अस्पताल में 45 साल के महफूज अहमद की किडनी से दुनिया का सबसे भारी किडनी स्टोन निकाला गया है. 9 सेमी व्यास वाले इस स्टोन का वजन 700 ग्राम है. इससे पहले सबसे भारी किडनी स्टोन पाकिस्तान में निकाला गया था जिसका वजन 620 ग्राम था.
श्री बालाजी एक्शन मेडिकल इंस्टिट्यूट के डॉक्टरों के मुताबिक महफूज की किडनी से कुल 5 स्टोन निकाले गए हैं, जिनका वजन 800 ग्राम है. अस्पताल का दावा है कि यह दुनिया भर में निकाला गया अब तक का सबसे भारी स्टोन है. अस्पताल इस उपलब्धि को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज करवाने की तैयारी कर रहा है.
जानकारी के अनुसार, महफूज पेशाब में खून आने और बाएं पंजरे में दर्द की शिकायत के साथ अस्पताल आए थे. जांच के दौरान एक्स-रे और अल्ट्रासाउंड करने पर उनकी बाईं किडनी में भारी-भरकम स्टोन का पता चला. सीटी स्कैन और डीटीपीए रीनल स्कैन से पता चला कि उनकी किडनी काफी बड़ी हो गई थी, लेकिन वह ठीक-ठाक काम कर रही थी. जांच में पाया गया कि मरीज को किडनी और मूत्रवाहिनी नलियों के संगम में अवरोध की जन्मजात समस्या थी.
पहली बार में नहीं हुआ यकीन
अस्पताल के डॉ. पवन मेहता बताते हैं कि पहली बार सामान्य एक्स-रे में स्टोन के आकार को देखकर वे चौंक गए थे. पक्का करने के लिए उन्होंने दुबारा एक्स-रे करवाया. जिसके बाद डॉ. जीपी शर्मा के साथ सलाह करके उन्होंने मरीज के तत्काल ऑपेरशन का फैसला किया.
आम तौर पर पेशाब में घुले खनिज तत्वों के जम कर ठोस बनने के कारण किडनी में स्टोन बनता है. महफूज की गरीबी को ध्यान में रखते हुए अस्पताल ने बिना किसी खर्च के उनके परिवार की देखभाल की व्यवस्था की है. 3-4 दिनों में उन्हें डिस्चार्ज कर दिया जाएगा.