दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में एक महिला को खाने में कीड़ा परोस दिया गया, जिससे हड़कंप मच गया है. यह कीड़ा किसी और को नहीं बल्कि इसी अस्पताल में दाखिल निकेता को दिया गया, जिसने दो दिन पहले यहीं एक बच्ची को जन्म दिया था.
बताया जाता है कि निकेता की मां ने जब इसकी शिकायत अस्पताल प्रशासन से की तो पहले तो कोई भी उनकी बात सुनने को तैयार नहीं हुआ, बाद में कार्यवाही के नाम पर अस्पताल ने निकेता की ही छुट्टी कर दी. गौरतलब है कि स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन ने इस घटना से ठीक एक दिन पहले ही जीटीबी अस्पताल का दौरा कर अस्पताल का मुआयाना किया था और उन्होंने अस्पताल में सफाई व्यवस्था रखने की भी हिदायत दी थी. स्वास्थ्य मंत्री के औचक निरीक्षण के बाद जीटीबी अस्पताल के एमएस डॉ राजपाल ने अस्पताल में सभी सुविधाओं को ठीक करने का भरोसा भी दिलाया था, लेकिन यह भरोसा मंत्री जी के जाते ही हवा हो गया. रविवार की छुट्टी होने के कारण कोई भी अधिकारी इस मुद्दे पर सफाई देने के लिए तैयार नहीं हुआ.