दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि सरकार पांच साल चलेगी लेकिन जनता से किए गए वादों की लिस्ट में 50 फीसदी वादे ही पूरे किए जा सकेंगे. केजरीवाल के इस बयान पर विवाद हो सकता है. केजरीवाल खुद बीजेपी और कांग्रेस पर ये आरोप लगाते रहे हैं कि ये दोनों पार्टियां जनता से वादे तो बहुत करती हैं लेकिन उन्हें पूरा नहीं करती हैं.
ऐसे में केजरीवाल का इस बयान पर विवाद होना तय नजर आ रहा है. केजरीवाल की माने तो उनकी पार्टी अगर पांच साल में 40 से 50 फीसदी वादे भी पूरे करती है तो यह अच्छा काम होगा.
एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे केजरीवाल ने कहा, 'हम पांच साल में 100 फीसदी तो नहीं लेकिन 40 से 50 फीसदी वादा पूरा जरूर करेंगे. मुझे लगता है कि 40 से 50 फीसदी वादे पूरे करना अच्छा काम होगा. ये जनता जिस तरह से पलकों पर बिठाती है पांच साल में गिरा भी देती है.'
दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा, 'देश भले ही चांद पर पहुंच गया हो लेकिन देश में प्रशासन नहीं बदल रहा है. हमें देश में प्रशासन को बदलना होगा.' केजरीवाल का बयान ऐसे समय में आया है जब आम आदमी पार्टी संकट में घिरी नजर आ रही है.
योगेंद्र यादव, प्रशांत भूषण, अजीत झा और आनंद कुमार को सोमवार देर रात पार्टी से निकाल दिया गया, जिसके बाद से ही लगातार आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल लोगों के निशाने पर हैं.