scorecardresearch
 

नरेश टिकैत ने पहलवानों को गंगा में मेडल बहाने से रोका, सरकार को 5 दिन का अल्टीमेटम

Wrestlers Protest News Live Updates: दिल्ली के जंतर-मंतर पर पिछले करीब एक महीने से धरना दे रहे पहलवानों को वहां से हटा दिया गया है, लेकिन यह मामला इतनी जल्दी शांत होता नहीं दिख रहा है. आज पहलवानों ने हरिद्वार में अपने मेडल गंगा नदी में प्रवाहित करने का ऐलान किया था, लेकिन किसान नेता नरेश टिकैत ने उन्हें मना लिया है. टिकैत ने सरकार को 5 दिन का अल्टीमेटम दिया है.

Advertisement
X
पहलवानों को समझाने हरिद्वार पहुंचे नरेश टिकैत.
पहलवानों को समझाने हरिद्वार पहुंचे नरेश टिकैत.

कुश्ती संघ के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ धरना दे रहे पहलवानों के मामले में मंगलवार को काफी उठापटक हुई. रेसलर्स ने दोपहर में दावा किया कि वह शाम को अपने मेडल हरिद्वार पहुंचकर गंगा नदी में बहाएंगे.

Advertisement

मेडल बहाने के लिए पहलवान हरिद्वार में हर की पौड़ी पहुंच भी गए, लेकिन इस काम को अंजाम देने से पहले किसान नेता नरेश टिकैत ने वहां पहुंचकर पहलवानों को रोक लिया. टिकैत ने रेसलर्स को समझाते हुए मेडल अपने पास ले लिए और सरकार को 5 दिन का अल्टीमेटम दिया.

बता दें कि मंगलवार को पहलवान बजरंग पूनिया, विनेश फोगाट और साक्षी मलिक ने सोशल मीडिया पर बयान जारी कर कहा था कि वह मेडल को गंगा में बहाने जा रहे हैं, क्योंकि जितना पवित्र गंगा को माना जाता है, उतनी ही पवित्रता से मेहनत कर उन्होंने मेडल हासिल किए थे. उन्होंने ऐलान किया था कि गंगा में मेडल बहाने के बाद रेसलर्स दिल्ली में स्थित इंडिया गेट पर आमरण अनशन भी करेंगे.

Live Updates

7.30 PM: नरेश टिकैत ने पहलवानों को मेडल ना बहाने की बात पर राजी कर लिया है. टिकैत ने सरकार को 5 दिन का अल्टीमेटम दिया है.

Advertisement

7.17 PM: पहलवानों को मनाने के लिए नरेश टिकैत हरिद्वार पहुंच चुके हैं. वह हर की पौड़ी पर रेसलर्स को मनाने की कोशिश कर रहे हैं.

7.10 PM: राकेश टिकैत ने आजतक से बातचीत में कहा है कि पहलवानों को फिलहाल रोका गया है, नरेश टिकैत हरिद्वार पहुंचकर पहलवानों से बात करेंगे. राकेश टिकैत ने कहा कि हमारा प्रयास है पहलवानों को वापस लाया जाए. अगर उन्हें मेडल नहीं रखने हैं तो वह उन्हें गंगा में प्रवाहित करने की जगह सीधे राष्ट्रपति को सौंप दें.

6.50 PM: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर केंद्र सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पूरा देश स्तब्ध है. पूरे देश की आंखों में आँसू हैं. अब तो प्रधान मंत्री को अपना अहंकार छोड़ देना चाहिये.

अमेरिका

6.40 PM: भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बालियान खाप के प्रधान चौधरी नरेश टिकैत दूसरी खापों के प्रधानों के साथ पहलवानों से मिलने के लिए हरिद्वार जा रहे हैं. उन्होंने सभी पहलवानों से अनुरोध किया है कि वह गलत कदम ना उठाएं.

6.05 PM: हर की पौड़ी पर मौजूद विनेश फोगाट और साक्षी मलिक की आंखों में आंसू हैं. दोनों गंगा किनारे बैठी हैं और सिर पकड़कर रो रही हैं. कुछ ही देर में पहलवान अपने मेडल्स गंगा नदी में बहा सकते हैं.

Advertisement

5.50 PM: भारतीय टीम के पूर्व स्पिनर अनिल कुंबले ने 28 मई को पहलवानों पर हुए एक्शन को लेकर ट्वीट किया है. उन्होंने कहा है कि 28 मई को हमारे पहलवानों के साथ बदसलूकी के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ. उचित संवाद से किसी भी बात का समाधान निकाला जा सकता है. जल्द से जल्द समाधान की उम्मीद है.

5.45 PM: गंगा नदी में मेडल बहाने के लिए पहलवान हरिद्वार पहुंच गए हैं. मेडल बहाने पहुंचे पहलवान इस समय हर की पौड़ी पर मौजूद हैं.

अमेरिका

5.35 PM: दिल्ली पुलिस का कहना है कि किसी को भी इंडिया गेट या उसके आस-पास किसी तरह के प्रदर्शन या अनशन की इजाजत नहीं दी जाएगी. दिल्ली की डीसीपी पीआरओ सुमन नलवा ने भी सोमवार को कहा था कि अब पहलवानों को जंतर मंतर पर प्रदर्शन की इजाजत नहीं मिलेगी. उन्हें यदि और कहीं प्रदर्शन करना होगा तो परमिशन लेनी होगी.

5.30 PM: हरिद्वार में पहलवानों के मेडल विसर्जित करने के कार्यक्रम का गंगा सभा विरोध करेगी. गंगा सभा हरिद्वार के अध्यक्ष नितिन गौतम ने बताया कि यदि रेसलर यहां आकर मेडल विसर्जित करेंगे तो गंगा सभा उन्हें रोकेगी. उन्होंने आगे कहा कि यह गंगा का क्षेत्र है. यहां लोग पूजा पाठ करना आते हैं. यह जंतर-मंतर नहीं है और ना ही राजनीति का अखाड़ा. हम उनका सम्मान करते हैं, इसलिए रेसलर चाहें तो गंगा आरती में शामिल हो सकते हैं.

Advertisement

4.22 PM: कुछ पहलवान हरिद्वार पहुंच चुके हैं तो बाकी के 5 बजे तक पहुंचने की उम्मीद है. हर की पौड़ी पर हरिद्वार पुलिस अलर्ट मोड पर है.

अमेरिका

रविवार को हुए घटनाक्रम पर दुख जताते हुए पहलवानों ने कहा, '28 मई को जो हुआ वह सबने देखा, पुलिस ने हम लोगों के साथ क्या व्यवहार किया? हमें कितनी बर्बरता से गिरफ्तार किया. हम शांतिपूर्ण आंदोलन कर रहे थे. हमारे आंदोलन की जगह को भी पुलिस ने तहस नहस कर हमसे छीन लिया और अगले दिन गंभीर मामलों में हमारे ऊपर ही FIR दर्ज कर ली गई.'

रेसलर्स ने सवाल किया कि क्या महिला पहलवानों ने अपने साथ हुए यौन उत्पीड़न के लिए न्याय मांगकर कोई अपराध कर दिया है? उन्होंने आगे कहा, 'पुलिस और तंत्र हमारे साथ अपराधियों जैसा व्यवहार कर रही है. जबकि आरोपी खुली सभाओं में हमारे ऊपर फबतियां कस रहा है. टीवी पर महिला पहलवानों को असहज कर देनी वाली अपनी घटनाओं को कबूल करके उनको ठहाकों में तब्दील कर रहा है.'

अमेरिका

लोगों को सोचना होगा, किसके साथ खड़े हैं

पहलवानों ने आगे कहा, 'मेडल हमारी जान हैं, हमारी आत्मा हैं. इनके गंगा में बह जाने के बाद हमारे जीने का भी कोई मतलब रह नहीं जाएगा. इसलिए हम इंडिया गेट पर आमरण अनशन पर बैठ जाएंगे. इंडिया गेट हमारे उन शहीदों की जगह है, जिन्होंने देश के लिए अपनी देह त्याग दी. हम उनके जितने पवित्र तो नहीं हैं, लेकिन अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेलते वक्त हमारी भावना भी उन सैनिकों जैसी ही थी.'

Advertisement

अमेरिका

पहलवानों ने कहा, 'अपवित्र तंत्र अपना काम कर रहा है और हम अपना काम कर रहे हैं, अब लोगों को सोचना होगा कि वह अपनी इन बेटियों के साथ खड़े हैं या इन बेटियों का उत्पीड़न करने वाले उस तेज सफेदी वाले तंत्र के साथ. आज शाम 6 बजे हम हरिद्वार में अपने मेडल गंगा में प्रवाहित कर देंगे. इस महान देश के हम सदा आभारी रहेंगे.'

6 जुलाई को कोर्ट में होगी सुनवाई

बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ लगे यौन उत्पीड़न के मामले को एमपी एमएलए कोर्ट से पॉक्सो कोर्ट में ट्रांसफर करने की गुहार वाली याचिका पर 6 जुलाई को सुनवाई होगी. इस मामले में अदालत ने दिल्ली हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल और दिल्ली सरकार के प्रिंसिपल सेक्रटरी को नोटिस जारी किया है.

SC की दखल के बाद दर्ज हुआ केस

विनेश फोगाट, साक्षी मलिक और बजरंग पूनिया समेत तमाम पहलवान जंतर मंतर पर 23 अप्रैल से धरना दे रहे थे. इससे पहले 18 जनवरी को पहलवानों ने बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया था. पहलवानों ने बृजभूषण के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं. सुप्रीम कोर्ट के दखल पर दिल्ली पुलिस ने सिंह के खिलाफ दो मामले भी दर्ज किए हैं.

Advertisement
Advertisement