scorecardresearch
 

एमसीडी ने लगाया गीता फोगट का गलत पोस्टर, बाद में कागज लगा छिपाई गलती

साउथ एमसीडी ने कॉमनवेल्थ गेम्स में मेडल जीतने वाली गीता और बबीता फोगट को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया. लेकिन, कार्यक्रम का आयोजन करने वाले नेता और अधिकारियों ने जो पोस्टर बनवाए उसमें गीता को ओलंपिक मेडल विनर बना डाला.

Advertisement
X
एमसीडी ने लगाया गीता फोगट का गलत पोस्टर
एमसीडी ने लगाया गीता फोगट का गलत पोस्टर

Advertisement

साउथ एमसीडी ने कॉमनवेल्थ गेम्स में मेडल जीतने वाली गीता और बबीता फोगट को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया. लेकिन, कार्यक्रम का आयोजन करने वाले नेता और अधिकारियों ने जो पोस्टर बनवाए उसमें गीता को ओलंपिक मेडल विनर बना डाला. अपनी गलती को छुपाने के लिए पोस्टर पर फोगट बहनों के आने से पहले ही सफेद कागज चिपका दिया गया.

इस बारे में कोई भी अधिकारी या नेता कुछ भी बोलने से बचता रहा. इस मौके पर आई फोगट बहनों ने साउथ एमसीडी की सराहना की और हरियाणा सरकार से भी अनुरोध किया कि वो इस तरह की पहल करें. गीता ने कहा कि वो लोगों को सफाई अभियान से जोड़ने की कोशिश करेंगीं.

डीयू में चल रहे विवाद पर गीता ने कहा कि वो अपनी बात पर कायम हैं और बोलने की आजादी अगर गुरमेहर कौर को है तो उनको भी मिलनी चाहिए.

Advertisement

फोगट बहनों को ब्रांड एंबेसडर बनाने का श्रेय अपनी पार्टी को देते हुए साउथ एमसीडी के नेताओं ने ये उम्मीद की कि ये निर्णय ना सिर्फ उनके सफाई अभियान में काम आएगा बल्कि आने वाले चुनावों में भी वो इसे भुना सकेंगे.

Advertisement
Advertisement