यमुना की लहरों पर सवार होकर अब नौका विहार का मौका जल्द ही दिल्ली के लोगों को मिलने जा रहा है. दरअसल, वाटर टैक्सी दिल्ली पहुंच चुकी है. दिल्ली की यमुना में वाटर टैक्सी का ट्रायल किया जाएगा.
Inland Waterways Authority of India के चेयरमैन प्रबीर पांडे ने बताया, 'एनजीटी के प्रिंसिपल कमेटी से कंडीशनल परमिशन मिल गई है. दिल्ली और यूपी से लैड के एक्वीजिशन पर काम चल रहा है. जैसे ही वो हो जाता है हम फेज 1 का काम शुरू कर देंगे.' वहीं सब कुछ ठीक रहा तो चंद दिनों में इसका ट्रायल शुरू कर सेफ्टी का जायजा लिया जाएगा और केंद्र का ये प्रोजेक्ट आधिकारिक तौर पर शुरू हो जाएगा.
इस परियोजना के तहत सोनिया विहार, जगतपुर और ट्रोनिका सिटी में तीन टर्मिनल बनाए जाएंगे. फेज 2 का काम ट्रोनिका सिटी से आगे का होगा. ट्रायल के लिए नई नौका आ चुकी है लेकिन इमरजेंसी के लिए एक नई नौका या वेसल का टेंडर हो गया है. हिप हॉप सर्विस की तरह से नौकायन होगा.
वहीं लोगों से मिले रिस्पॉन्स के बाद इसे अपग्रेड किया जाएगा. जिसके बाद फेज-2 शुरू किया जाएगा. आईडब्लूएआई का कहना है कि प्रोजेक्ट को सफलतापूर्वक शुरू करके दिल्ली टूरिज्म को सौंपने की योजना है. दिल्ली टूरिज्म को आईडब्लूएआई टेक्निकल मदद देता रहेगा. नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी ने बताया कि यमुना की लहरों पर दिल्ली के लोगों को नौका विहार के वक्त गोवा की फीलिंग आएगी, इससे संसदीय क्षेत्र के लाखों लोगों को फायदा तो मिलेगा ही. टूरिज्म में एक नई क्रांति होगी.
बता दें कि सांसद मनोज तिवारी ने ही तत्कालीन शिपिंग मंत्री नितिन गड़करी से यमुना में वाटर टैक्सी चलाने की पेशकश की थी.