scorecardresearch
 

दिल्ली-NCR में यमुना और हिंडन का फ्लड अटैक... बाढ़ की चपेट में ग्रेटर नोएडा के 6 गांव, अभी टला नहीं खतरा!

मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर में मध्यम से भारी बारिश होने की आशंका है. ऐसे में नदियों में जलस्तर में बढ़ोतरी के बीच पानी का दबाव और बढ़ने से बाढ़ की स्थिति खराब हो सकती है. IMD के ताजा पूर्वानुमान के मुताबिक, दिल्ली और इसके आस-पास के इलाकों में अगले कुछ दिन अच्छी बारिश देखने को मिल सकती है.

Advertisement
X
flood after water level increased in River
flood after water level increased in River

दिल्ली में यमुना तो एनसीआर में हिंडन नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. पहले के मुकाबले नदियों का जलस्तर कम है लेकिन ये अभी भी खतरे के निशान के ऊपर बना हुआ है. आज सुबह (25 जुलाई) दिल्ली में यमुना नदी का वर्तमान जलस्तर 205.45 मीटर (खतरे का निशान 205.33) रिकार्ड किया गया. वहीं, नोएडा, गाजियाबाद में हिंडन नदी में आई बाढ़ से बड़ी आबादी प्रभावित हुई है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किया है, जो मुसीबतें बढ़ा सकता है.

Advertisement

बाढ़ के चपेट में नोएडा के ये इलाके

हिंडन बैराज से पानी छोड़े जाने के बाद नोएडा, गाजियाबाद में नदी के किनारे बसे इलाकों में पानी भर गया. नोएडा के हैबतपुर, चोटपुर, बहलोलपुर,छिजारसी, चकशाहबेरी सबसे ज्यादा प्रभावित है. ग्रेटर नोएडा के 6 गांव हिंडन की बाढ़ की चपेट में हैं. अभी तक 800 से 1000 लोगों को राहत केंद्रों में शिफ्ट किया जा चुका है. हालांकि प्रशासन का दावा है कि हिंडन में अब पानी के बढ़ने की स्पीड कुछ कम हुई है लेकिन गाजियाबाद में कई सौ एकड़ जमीन में हिंडन नदी का पानी फैला हुआ है. आज नोएडा में सुबह के वक्त बारिश भी हुई.

भारी बारिश की संभावना

Delhi weather update

मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश होने की आशंका है. अगर ऐसा हुआ तो नदियों में पानी का दबाव और बढ़ने से बाढ़ की स्थिति और भी खराब हो सकती है. आईएमडी के ताजा पूर्वानुमान के मुताबिक, दिल्ली में चार दिन तक अच्छी बारिश देखने को मिल सकती है, इसके बाद अगले तीन दिन हल्की बारिश रह सकती है. अगर ऐसा होता है तो यमुना का स्तर एक बार फिर बढ़ सकता है और लोंगों की परेशानी बढ़ा सकता है. वहीं दिल्ली इन दिनों उमस भरी गर्मी से परेशानी का सामना कर रही है.

Advertisement

एनसीआर के मौसम का हाल

नोएडा की बात करें तो आज यहां सुबह के वक्त हल्की बारिश हुई. आईएमडी के मुताबिक, आज आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और एक या दो बार बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ेंगी. वहीं, कल (26 जुलाई) नोएडा में अच्छी बारिश की संभावना है. यहां कल आमतौर पर आसमान में बादल छाए रहेंगे और कुछ स्थानों पर बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. नोएडा में पूरी जुलाई हल्की या तेज बारिश का सिलसिला जारी रहने वाला है.

गाजियाबाद में भी 28 जुलाई तक अच्छी बारिश और अगले 3 तीन दिन हल्की बारिश रह सकती है. तापमान की बात करें तो दिल्ली एनसीआर में एक हफ्ते तक अधिकतम तापमान 35 से 37 तक रह सकता है, जिससे गर्मी बरकरार रहने वाली है.

 

Advertisement
Advertisement