scorecardresearch
 

दिल्ली में फिर बढ़ा यमुना का जलस्तर, बाढ़ के खतरे पर अधिकारी ने कही ये बात

दिल्ली में फिर से यमुना का जलस्तर बढ़ने लगा है. केंद्रीय जल आयोग की वेबसाइट के अनुसार, पुराने रेलवे पुल पर जलस्तर सोमवार दोपहर तीन बजे 203.48 मीटर बढ़कर मंगलवार शाम 6 बजे तक 204.94 हो गया है. जिसकी वजह से दिल्ली वालों की धड़कने बढ़ने लगी हैं. जानकारी के मुताबिक हरियाणा के यमुनानगर जिले में हथिनीकुंड बैराज पर प्रवाह 30,153 क्यूसेक दर्ज किया गया.

Advertisement
X
दिल्ली में बढ़ा यमुना का जल स्तर
दिल्ली में बढ़ा यमुना का जल स्तर

हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड की पहाड़ियों में हो रही लगातार मूसलाधार बारिश के चलते यमुना का जलस्तर फिर से बढ़ने लगा है. दिल्ली में नदी का जलस्तर 204.50 मीटर के चेतावनी के निशान को पार गया है. इस वजह से एक बार फिर दिल्ली वालों की धड़कने तेज हो गईं हैं. केंद्रीय जल आयोग की वेबसाइट के अनुसार, पुराने रेलवे पुल पर जलस्तर सोमवार दोपहर तीन बजे 203.48 मीटर बढ़कर मंगलवार शाम 6 बजे तक 204.94 हो गया है. 

Advertisement

जानकारी के मुताबिक हरियाणा के यमुनानगर जिले में हथिनीकुंड बैराज पर प्रवाह 30,153 क्यूसेक दर्ज किया गया. जिसे मानसून के मौसम के दौरान मध्यम माना जाता है. दिल्ली सरकार के सिंचाई और बाढ़ नियंत्रण विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि नदी के किनारे निचले इलाकों में बाढ़ आ सकती है, लेकिन स्थिति के गंभीर होने के आसार कम हैं. हिमाचल प्रदेश में रविवार को भारी बारिश का दौर चल रहा है, इसके कारण काम से कम 53 लोगों की मौत हो चुकी है. 

दिल्ली में फिर बढ़ा यमुना का जल स्तर

दिल्ली को जुलाई के मध्य में अभूतपूर्व जलभराव और बाढ़ से जूझना पड़ा था. इतना ही नहीं, नदी का जल 13 जुलाई को 208.66 मीटर के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया था. दिल्ली में बाढ़ के कारण 27,000 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया था. बाढ़ के कराण करोड़ों का नुकसान हुआ है. यमुना नदी 10 जुलाई से लगातार 8 दिन तक खतरे के निशान 205.33 मीटर से ऊपर बहती रही.

Advertisement

दिल्ली में यमुना के पास निचले इलाके में लगभग 41 हजार लोग रहते हैं, इन इलाकों को संदेवदशील माना जाता है. IMD ने मंगलवार रात हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कई हिस्सों के लिए रेड अलर्ट जारी किया, जिसमें कहा गया कि अगले 24 घंटों में भारी बारिश होने की संभावना है. पिछले कुछ दिलनों से दोनों राज्यों में लगातार बारिश हो रही है, लेकिन राहत की कोई संभावना नहीं आ रह है. आईएमडी ने कहा कि 'रेड अलर्ट', आखिरकार घटकर 'ऑरेंज अलर्ट' हो जाएगा. 

हिमाचल और उत्तराखंड में हो रही है मूसलाधार बारिश

भूस्खलन, अचनाक आई बाढ़, बादल फटने और लगातार भारी बारिश ने लोगों की जान ले ली है. संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया है और बुनियादी ढांचे को नष्ट कर दिया है, जिससे दोनों राज्यों की विकास गतिविधियों पर कहर बरपा रह है. 

Advertisement
Advertisement