scorecardresearch
 

Delhi Flood: घट रहा यमुना का जलस्तर लेकिन अभी कम नहीं हुआ है बाढ़ का संकट, दिल्ली में आज भी बारिश का अलर्ट

दिल्ली में यमुना के जलस्तर में लगातार गिरावट देखी जा रही है. हालांकि, नदी का जलस्तर अभी खतरे के निशान से ऊपर है. आज, 16 जुलाई को सुबह 6 बजे यमुना का जलस्तर 206.14 मीटर मापा गया. बता दें की बीते 5 दिन से दिल्ली में बाढ़ की मार पड़ रही है.

Advertisement
X

दिल्ली में यमुना का जलस्तर अब धीरे-धीरे कम हो रहा है, लेकिन अभी भी नदी खतरे के निशान से ऊपर है. दिल्ली के निचले इलाकों में पानी भरा हुआ है और कई इलाकों में बाढ़ के हालात बने हुए हैं. दिल्ली सरकार, एनडीआरएफ समेत पुलिस प्रशासन दिल्ली की स्थिति सामान्य करने की कोशिश में लगे हैं. लाल किला, आईटीओ, सुप्रीम कोट, निगम बोध घाट समेत तमाम जगहों पर पानी ही पानी है. इस बीच दिल्ली के लिए चुनौतियां भी कम नहीं है. मौसम विभाग (IMD) ने पूरे सप्ताह दिल्ली में बारिश की संभावना व्यक्त की है. 

Advertisement

अभी भी खतरे के निशान से ऊपर यमुना 
दिल्ली में यमुना के जलस्तर में लगातार गिरावट देखी जा रही है. हालांकि, नदी का जलस्तर अभी खतरे के निशान से ऊपर है. आज, 16 जुलाई को सुबह 6 बजे यमुना का जलस्तर 206.14 मीटर मापा गया. बता दें की बीते 5 दिन से दिल्ली में बाढ़ की मार पड़ रही है. दिल्ली की कई सड़कें तालाब बनीं हुई हैं. लाल किले से लेकर राजघाट तक पानी ही पानी है. निचले इलाकों में घर डूबने के कारण कई परिवार बेघर हो गए हैं. जहां हालात बदतर हो गए वहां रेस्क्यू करके लोगों को निकाला गया. वहीं, कई ऐसे इलाके हैं जहां लोग घरों में फंसे हुए हैं. 


पानी में डूबा पुलिस स्टेशन
यमुना का पानी आने से ITO में मौजूद आईपी एस्टेट पुलिस स्टेशन भी बाढ़ की चपेट में है. तीन दिन से पुलिस स्टेशन पानी में डूबा नजर आ रहा है. थाने में पानी भरा हुआ है, पुलिसवालों की गाड़ियां पानी में डूबी हुई हैं.

Advertisement
ITO Police Station (Photo- Arvind Ojha)

दिल्ली में बारिश की संभावना
देश की राजधानी दिल्ली और उसके आस पास के इलाकों में अगले 5 दिनों तक बारिश होने की संभावना है. दिल्ली के कई इलाकों में पहले ही यमुना का पानी भरा है. ऐसे में बारिश के बाद स्थिति बिगड़ सकती है. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, दिल्ली, हरियाणा और आसपास के इलाकों में अगले पांच दिन बारिश होने की संभावना है. बता दें कि दिल्ली-एनसीआर में बीते दिन यानी 15 जुलाई को भी तेज बारिश देखने को मिली. दिल्ली के कई इलाकों में झमाझम बारिश के बाद पानी निकासी को लेकर चुनौती देखने को मिली. 

Delhi Weather Forecast IMD Updates

दिल्ली में आज कैसा रहेगा मौसम?
आज के मौसम की बात करें तो राष्ट्रीय राजधानी में 16 से 21 जुलाई तक हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं. वहीं, न्यूनतम तापमान 26 डिग्री और अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस तक रहने की उम्मीद है.

बता दें कि यमुना के जलस्तर में धीरे-धीरे कमी आ रही है. जो जलस्तर 208.71 मीटर के पार पहुंच चुका था वह अब घटकर 206.14  मीटर पर आ गया है. हालांकि, अभी भी यमुना का यह जलस्तर खतरे के निशान 205.33 से ऊपर है.


 

Advertisement
Advertisement