scorecardresearch
 

Delhi Weather: यमुना के जलस्तर में फिर बढ़ोतरी, बाढ़ से बेहाल दिल्ली-NCR में बारिश, ITO ब्रिज पर लंबा ट्रैफिक जाम

यमुना में उफान के कारण बाढ़ से बेहाल दिल्ली की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. बारिश के अलर्ट के बीच दिल्ली में यमुना नदी का जलस्तर फिर बढ़ने लगा है. फ्लड डिपार्टमेंट की मानें तो शाम तक यमुना का जलस्तर और बढ़ेगा. दिल्ली में जगह-जगह पानी भरने के कारण कई इलाकों में ट्रैफिक जाम की स्थिति है.

Advertisement
X
Delhi Rains (Pic Credit: PTI)
Delhi Rains (Pic Credit: PTI)

राष्ट्रीय राजधानी में बाढ़ का आज (सोमवार) सातवां दिन है, लेकिन दिल्ली की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. कई कॉलोनियों में पानी जमा है. पानी निकालने के लिए लगाए गए पंप नाकाफी साबित हो रहे हैं. इस बीच दिल्ली में आज, 17 जुलाई को सुबह से ही कई इलाकों में बारिश की गतिविधियां देखने को मिल रही हैं. वहीं, यमुना नदी के जलस्तर में एक बार फिर बढ़ोतरी दर्ज की गई है. सुबह 9 बजे यमुना का जलस्तर 205.58 मीटर रिकॉर्ड किया गया है. इससे पहले सुबह 5 बजे जल स्तर 205.45 मीटर पर था. युमना के जलस्तर में सुबह 5 बजे से 9 बजे तक 13 सेंटीमीटर की बढ़ोतरी दर्ज की गई. 

Advertisement

बता दें, यमुना के जलस्तर में बढ़ोतरी के चलते दिल्ली के कई इलाके पानी में डूबे हुए हैं. अभी भी दिल्ली के ITO इलाके में काफी पानी भरा हुआ है. वहीं, सुबह बारिश हो जाने के चलते ITO ब्रिज पर लंबा ट्रैफिक जाम लग गया. सड़कों पर गाड़ियां रेंगती नजर आईं. दिल्ली में जगह-जगह पानी भर जाने के कारण से कई इलाकों में ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई. 

और बढ़ेगा युमना का जलस्तर!
यमुना में सुबह 5 बजे से 9 बजे के बीच जलस्तर में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. वहीं, फ्लड डिपार्टमेंट की मानें तो शाम तक यमुना का जलस्तर और बढ़ेगा. यमुना का स्तर शाम तक जलस्तर 205.83 दर्ज किया जा सकता है. फ्लड डिपार्टमेंट के मुताबिक, कुछ जगहों पर बारिश हुई और हथिनीकुंड से भी कुछ दिन पहले 60-70 क्यूसेक पानी छोड़ा गया था जिस वजह से जल स्तर बढ़ा है. 

Advertisement

नई दिल्ली के मौसम का हाल
यमुना का जलस्तर बढ़ने के साथ ही दिल्ली में बारिश ने भी चिंता बढ़ा दी है. मौसम विभाग की मानें तो नई दिल्ली में इस पूरे हफ्ते बारिश का पूर्वानुमान है. मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में आज यानी 17 जुलाई को बारिश देखने को मिलेगी. वहीं, अगर तापमान की बात करें तो आज न्यूनतम तापमान 27 डिग्री और अधिकतम तापमान डिग्री 35 सेल्सियस रहेगा.

आज दिल्ली में हल्की बारिश का पूर्वानुमान है. कल यानी मंगलवार को नई दिल्ली में मध्यम बारिश देखने को मिलेगी. वहीं, कल भी यहां अधिकतम तापमान 35 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. दिल्ली में लगातार बारिश से यमुना का जलस्तर बढ़ने का खतरा है. 

दिल्ली में कब-कब होगी बारिश?

Delhi Weather Update
Delhi Weather Update

बाढ़ से दिल्ली में मुसीबत
यमुना में उफान के कारण दिल्ली में आज सातवें दिन भी कई इलाकों में बाढ़ के हालात हैं. हजारों लोग अभी भी मयूर विहार जैसे इलाकों में टेंटों में रह रहे हैं. कॉलोनियों में जमा पानी बीमारी फैला सकता है. आईटीओ और राजघाट जैसे इलाकों में अब तक पानी जमा है. ऐसे में अगल यमुना का स्तर एक बार फिर बढ़ने लगा तो दिल्लीवालों को और मुसीबतों का सामना करना पड़ सकता है. 

 

Advertisement
Advertisement