scorecardresearch
 

योगेंद्र यादव ने केजरीवाल सरकार को बताया षड्यंत्रकारी

योगेंद्र यादव ने केजरीवाल सरकार को षड्यंत्रकारी बताते हुए गंभीर आरोप लगाया है कि दिल्ली इलेक्शन ऑफिस ने 4 मार्च 2015 में ही नियम बनाने के लिए दिल्ली सरकार को पत्र लिखा था.

Advertisement
X
योगेन्द्र यादव
योगेन्द्र यादव

Advertisement

योगेंद्र यादव ने केजरीवाल सरकार को षड्यंत्रकारी बताते हुए गंभीर आरोप लगाया है कि दिल्ली इलेक्शन ऑफिस ने 4 मार्च 2015 में ही नियम बनाने के लिए दिल्ली सरकार को पत्र लिखा था. लेकिन, अब तक दिल्ली सरकार ने जान बूझकर कोई नियम इसलिए नहीं बनाया ताकि स्वराज इंडिया और उसके जैसी और पार्टियां एमसीडी चुनाव कॉमन सिंबल पर न लड़ सकें. आपको बता दें कि दिल्ली हाई कोर्ट ने स्वराज इंडिया की कॉमन सिंबल की मांग वाली याचिका को खारिज कर दिया है.

2013 में सुप्रीम कोर्ट ने अपने एक आदेश में कहा था कि अगर कोई पार्टी 10 फीसदी सीटों पर चुनाव लड़ती है तो उसे कॉमन सिंबल पर चुनाव लड़ने के लिए दिया जा सकता है. इसी आदेश को आधार बनाते हुए आम आदमी पार्टी को विधानसभा चुनावों मे झाड़ू का कॉमन सिंबल दिया गया था.

Advertisement

योगेंद्र यादव का कहना है कि निगम चुनावों में स्वराज इंडिया को समान चुनाव चिन्ह से वंचित करने का आम आदमी पार्टी षडयंत्र कर रही है. खुद जिस नियम का फायदा उठाकर आम आदमी पार्टी ने चुनाव लड़ा, सरकार बनने के बाद स्वराज इंडिया को उसी नियम से दूर करने कि साजिश रची गई है.

आपको यह भी बता दें कि दिल्ली के पूर्व चुनाव आयुक्त के समान चुनाव चिन्ह के प्रस्ताव को आम आदमी पार्टी सरकार ने पिछले दो साल से लटका रखा है. स्वराज इंडिया दिल्ली के सभी 272 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. अब तक 200 प्रत्याशियों की घोषणा भी हो चुकी है.

Advertisement
Advertisement