दिल्ली में कॉन्सटीट्यूशन क्लब में शुक्रवार को ‘नमो-नमो’ मंत्र का जाप हुआ. ‘मोदीफाइंग इंडिया’ नाम के ग्रुप ने सोशल मीडिया पर जारी मोदी एज पीएम के अपने कैंपेन में आगे बढ़ते हुए मोदी की शान में कसीदे पढ़ता हुआ एक गाना वीडियो, फेसबुक और ट्विटर पर जारी किया. मोदी ब्रांड को और पॉपुलर बनाने के लिए अन्ना की तर्ज पर कपड़े और कई दूसरी चीजें लॉन्च की गई हैं.
बीजेपी नेता नरेंद्र मोदी की शान में कसीदे पढ़ते इस गाने को शुक्रवार को मोदीफाइंग इंडिया नाम के एक ग्रुप ने लांच किया. सोशल मीडिया पर एक्टिव ये ग्रुप मोदी को प्रधानमंत्री के तौर पर एक उम्मीद बता रहा है.
मोदी लाओ रे देश बचाओ रे..
42 इंच चौड़ी छाती होने का दम भरने वाले मोदी टीशर्ट अब लोगों के सीने पर भी इतराने को तैयार हैं. कार के स्टीकर से लेकर चाय की चुस्कियों में भी मोदी का नाम दिखेगा. ये ग्रुप जल्द ही मोदी पर कॉमिक्स और वीडियो गेम लाने की भी तैयारी कर रहा है.
कांग्रेस इंडिया को मोडीपाई करने का दावा कर रही है और नरेंद्र मोदी को चाहने वाले देश को मोदीपाई करने का सपना देख रहें हैं. मोदी टी शर्ट, मोदी सांग्स, मोदी कामिक्स, मोदी के नारे, सब कुछ लांच हो रहा है सिवाय खुद मोदी के बतौर बीजेपी के पीएम कैंडीडेट के तौर पर लांच होने के.
दिल्ली के कांस्टीट्यूशन क्लब में लांच इस गाने को राहुल टिक्कू और आशीष भट्ट ने गाया है. जबकि लिखा है आशीष भट्ट और तेजेंद्र पाल ने. ये ग्रुप, मोदी एज पीएम के इस कैंपेन को सोशल मीडिया पर बड़े जोर-शोर से चला रहा है लेकिन कमाल की बात है बीजेपी में ऐसी बात भर होने से बवाल मच जाता है.