मुनिरका इलाके में 12वीं कक्षा में पढ़ने वाली एक लड़की को एक युवक ने घर में घुसकर गोली मार दी. लड़की के पिता का आरोप है कि हत्या के पीछे दूर का रिश्तेदार हो सकता है, जो उनकी बेटी का पीछा करता था.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि लड़का मुनिरका इलाके में बुध विहार स्थित लड़की के घर में घुसा, लड़की के कमरे को बंद किया और उसके सीने में गोलियां उतार दीं.
मृतका की पहचान 18 वर्षीय पिंकी के रूप में हुई है, जो आरके पुरम सेक्टर-5 में सरकारी स्कूल की छात्रा थी. अधिकारी ने बताया, 'घटना के समय लड़की की आंटी घर पर मौजूद थी. लड़की को गोली मारने के बाद लड़का घटनास्थल से फरार हो गया. उसकी अभी पहचान नहीं हो पायी है.' पिंकी को सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.
लड़की के पिता प्रीतम ने संदेह जताया है कि हत्या के पीछे उनका एक रिश्तेदार हो सकता है. उन्होंने कहा, 'वह मेरा रिश्तेदार है. यह व्यक्ति मुझे फोन करके मेरी बेटी हत्या की धमकी देता था. वह मेरी बेटी का तबसे पीछा कर रहा है जब वह 13 साल की थी. वह उस पर शादी के लिए दबाव भी बना रहा था.