scorecardresearch
 

नई दिल्ली: पढ़ाई के साथ अमेरिका में जॉब करता था युवक, सिगरेट न देने पर कर दी गई हत्या

भगवानपुरा के गुरजीत सिंह का बेटा दो साल पहले चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर साइंस में बी-टेक की पढ़ाई पूरी करने के बाद मास्टर्स की पढ़ाई के लिए अमेरिका गया था. परिवार बहुत खुश था. इसकी वजह थी कि विवेक को पार्ट टाइम नौकरी भी मिल गई थी. वहां वो एक स्टोर में बतौर क्लर्क काम करता था. मगर, अमेरिका में उसकी हत्या कर दी गई.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो.
प्रतीकात्मक फोटो.

हरियाणा में बरवाला में भगवानपुरा के गुरजीत सिंह का बेटा पढ़ाई करने के लिए अमेरिका गया था. वहां वो पार्ट टाइम नौकरी करता था. 16 जनवरी को उसकी हत्या कर दी गई. ये खबर मिलते ही परिवार के लोगों के होश उड़ गए. उसकी हत्या से परिवार सदमे में है. माता-पिता बात करने की स्थिति में नहीं हैं.

Advertisement

परिजनों के मुताबिक, विवेक सैनी (23 साल) दो साल पहले चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर साइंस में बी-टेक की पढ़ाई पूरी करने के बाद मास्टर्स की पढ़ाई के लिए अमेरिका गया था. परिवार बहुत खुश था. इसकी वजह थी कि विवेक को पार्ट टाइम नौकरी भी मिल गई थी. वहां वो एक स्टोर में बतौर क्लर्क काम करता था.

ये भी पढ़ें- हथियारबंद बदमाशों ने घर में घुसकर युवक का किया कत्ल, वारदात से इलाके में दहशत

परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मां का रो-रोकर बुरा हाल

16 जनवरी को वो स्टोर बंद करने जा रहा था. तभी एक शख्स ने हथौड़े से वार करके उसकी हत्या कर दी. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जैसे ही इस घटना की सूचना परिवार को मिली, मातम पसर गया. परिवार के अन्य सदस्यों के साथ ही विवेक की मां ललिता का रो-रोकर बुरा हाल है.

Advertisement

पुलिस को शेवरॉन गैस स्टेशन पर हमले की जानकारी मिली

अमेरिकी मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, डेकाल्ब पुलिस अधिकारियों को लिथोनिया में 3316 स्नैपफिंगर रोड पर शेवरॉन गैस स्टेशन पर हमले की जानकारी मिली थी. वहीं विवेक स्टोर क्लर्क के रूप में काम करता था. पुलिस रिपोर्ट के अनुसार, जब अधिकारी पहुंचे, तो उन्हें एक व्यक्ति मिला. 

कथित तौर पर युवक को हथौड़े से पीटा

उसकी पहचान जूलियन फॉकनर के रूप में हुई, जो स्टोर क्लर्क के पास खड़ा था और उसके हाथ में हथौड़ा था. अधिकारियों ने उससे हथौड़ा नीचे रखने के लिए कहा. इस मामले की जांच कर रहे अधिकारी ने कि फॉकनर ने कथित तौर पर पीड़ित को हथौड़े से पीटा, जिससे उसकी मौत हो गई.

आरोपी दुकान पर आता था और मांगता था सिगरेट

विवेक के भाई सिमरनजीत सिंह सैनी के मुताबिक, विवेक का शव भारत आ चुका है. अंतिम संस्कार भी हो चुका है. वो सिर्फ अपने और अपने परिवार के भरण-पोषण के लिए एक अच्छी नौकरी चाहता था. एक स्टोर में काम करता था. पिछले कई दिनों से कातिल दुकान पर आता था और सिगरेट मांगता था. 

मृतक ने कहा था परेशान करना बंद कर दे

घटना वाले दिन उसने सिगरेट देने से मना कर दिया. साथ ही उसने कहा था अगर दोबारा आओगे तो पुलिस बुलाएंगे. साथ ही उससे कहा कि परेशान करना बंद कर दे. इसके बाद ही वो हथौड़ा लेकर आया और भाई को बेरहमी से मार डाला.

Live TV

Advertisement
Advertisement