scorecardresearch
 

दिल्ली में ट्रैफिक नियम तोड़ने पर होगी जेल

राष्ट्रीय राजधानी में यातायात की स्थिति में सुधार के लिए दिल्ली पुलिस एक बड़ा कदम उठाने की तैयारी में हैं.

Advertisement
X
दिल्ली में ट्रैफिक नियम तोड़ने पर होगी जेल
दिल्ली में ट्रैफिक नियम तोड़ने पर होगी जेल

राष्ट्रीय राजधानी में यातायात की स्थिति में सुधार के लिए दिल्ली पुलिस एक बड़ा कदम उठाने की तैयारी में हैं. दिल्ली पुलिस जल्द ही सड़क यातायात पर उच्चतम न्यायालय की कमेटी के निर्देशों को लागू करना शुरू करेगी, जिसके तहत ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित किए जाएंगे और यातायात का उल्लंघन करने वालों को जेल की सजा मिलेगी.

Advertisement

दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ विशेष पुलिस आयुक्त धर्मेन्द्र कुमार ने बताया, ‘लोगों को शिक्षित करने के लिए जागरूकता अभियान चलाने के बाद ड्राइविंग लाइसेंसों को निलंबित करने और यातायात उल्लंघनों के मामलों में जेल भेजने सहित समिति के निर्देशों को लागू कराया जाएगा.’

संयुक्त पुलिस आयुक्त (यातायात) संदीप गोयल ने कहा कि दिल्ली यातायात पुलिस यातायात उल्लंघनों और इसके कारण मिलने वाली सजा के बाबत इस महीने से जागरूकता अभियान चलाएगी. इसके बाद समिति के निर्देशों को लागू कराया जाएगा.

गोयल ने कहा कि समिति के निर्देशों के मुताबिक, निर्धारित गति से ज्यादा रफ्तार से गाड़ी चलाने, तय संख्या से ज्यादा लोगों को बिठाने, शराब पीकर गाड़ी चलाने और ड्राइविंग के वक्त मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने जैसे मामलों में कम से कम तीन महीने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा.

Advertisement

इनपुट: PTI

 

Advertisement
Advertisement