गाजियाबाद में एक युवक ने अपने इश्क के परवान न चढ़ पाने से दुखी होकर आत्महत्या कर ली. वह एक गन हाउस में काम करता था और कहा जा रहा है कि उसी गन हाउस के एक रिवाल्वर से उसने खुद को गोली मारी है.
डासना में गन हाऊस पर काम करने वाला अरशद अपनी मकान मालकिन की बेटी के इश्क में पड़ा था. बचपन से ही वह उसी घर में रह रहा था. बड़ा हुआ तो मकान मालकिन की बेटी से प्यार कर बैठा. उसने जब अपनी मकान मालकिन से बात की तो वह राजी नहीं हुई.
मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बिजनौर का रहने वाले अरशद ने बहुत कोशिश की कि वह अपना प्यार पा ले, लेकिन वह सफल नहीं हो पाया. महीनेभर पहले अरशद से मकान खाली करवा लिया गया.
इस बार वह सिर पर कफन बांधकर अपनी प्रेमिका का हाथ मांगने निकला. वह डासना पहुंचा. लड़की की मां से एक बार फिर कहा कि उनका निकाह करा दिया जाए. लेकिन इस बार भी वह हार गया और उसे ना में जवाब मिला. इस इनकार के बाद अरशद ने वहीं खुद को गोली मार ली और जान दे दी. पुलिस इस मामले में जांच कर रही है.