दिल्ली में मालवीय नगर मेट्रो स्टेशन में 19 वर्षीय युवक के सुसाइड करने का मामला सामने आया है. इस एक्सीडेंट में हेमंत नाम के युवक की मौत हो गई.
पुलिस ने बताया कि हादसे में युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया. हेमंत ने राजीव चौक से मालवीय नगर मेट्रो स्टेशन की टिकट ली थी. मालवीय नगर मेट्रो स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर जब ट्रेन आई तो हेमंत ने ट्रेक पर छलांग लगा दी . ट्रेन के आगे कूदने से हेमंत के दोनों पैर बुरी तरह से कट गए.
अस्पताल में भर्ती हेमंत को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने बताया कि हेमंत मानसिक रूप से डिस्टर्ब था और परिवार की परेशानियों से तंग आकर उसने सुसाइड किया. हेमंत दिल्ली के संगम विहार इलाके में रहता था.