इंडियन यूथ कांग्रेस ने अपने 'अधिकार' लीगल क्लिनिक नाम से शुरू किए गए मंच से हर उस इंसान को न्याय दिलाने का दावा किया है, जिसके साथ अन्याय हुआ है या हो रहा है. इस मकसद से शुरू हुए मंच का उद्घाटन वकील और कांग्रेस के दो वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद और के टी एस तुलसी ने किया.
जरूरतमंदों तक पहुंच बनाएगी कांग्रेस
अधिकार के इस मंच से कांग्रेस ने विश्वास दिलाया कि इस समाज में हर किसी के पास न्याय नहीं पहुंच रहा है. ऐसे में अधिकार हर किसी को न्याय और उनका हक दिलाने में पूरी भूमिका निभाएगा. इस मौके पर सुप्रीम कोर्ट के सीनियर वकील सलमान खुर्शीद ने कहा कि ये भरोसा दिलाया कि ये मंच हर उस व्यक्ति के पास पहुंचेगा जो अपने अधिकारों के लिए कोर्ट जाने में सक्षम नही हैं.
गरीबों के केस मुफ्त लड़ेगा 'अधिकार'
इस मंच के जरिए हर तरह के लीगल मसलों को सुलझाने के लिए वकीलों की पूरी टीम मौजूद हैं, जो लोगों को उनके केस के मद्देनजर हर तरह की कानूनी सलाह देगी . अगर लोग चाहेंगे तो उनका केस भी बिल्कुल फ्री में लड़ा जाएगा. ऐसे में 'अधिकार' उन तक पहुच पाएगा जो पैसों की तंगी की वजह से बरसों से अन्याय सह रहे हैं और अपने अधिकारों से वंचित हैं. के टी एस तुलसी ने भी वकीलों की पूरी टीम के हवाले से हर इस पहल की दिल खोल कर तारीफ की.