scorecardresearch
 

असहिष्णुता के खिलाफ युवा कांग्रेस का प्रदर्शन, PM से चुप्पी तोड़ने की मांग

देश में कथित रूप से बढ़ती असहिष्णुता के खिलाफ विरोध करते हुए युवा कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ता सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी स्थि‍त जंतर-मंतर पर जमा हुए.

Advertisement
X
प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए पानी की बौछार करती पुलिस
प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए पानी की बौछार करती पुलिस

Advertisement

देश में कथित रूप से बढ़ती असहिष्णुता के खिलाफ विरोध करते हुए युवा कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ता सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी स्थि‍त जंतर-मंतर पर जमा हुए. प्रदर्शन करते हुए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुद्दे पर अपनी चुप्पी तोड़ने की मांग की.

कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आंदोलन कर रहे कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. सिंधिया ने बीजेपी नेतृत्व वाली एनडीए सरकार पर देश में बढ़ती असहिष्णुता के मुद्दे से निपटने में नाकाम रहने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, 'बीजेपी ने असहिष्णुता के माहौल का निर्माण किया और हमें इससे छुटकारा पाना होगा. उनके मंत्री और सांसद गैरजिम्मेदाराना बयान दे रहे हैं और वे चुप हैं. उनके असम के राज्यपाल ने कहा कि भारत हिन्दुओं के लिए है और मुसलमान पाकिस्तान या सीरिया जा सकते हैं. वे भूल रहे हैं कि भारत एक एकजुट देश है.'

Advertisement

'चाय के बाद अब गाय पर चर्चा'
सिंधिया ने यह आरोप भी लगाया कि एनडीए सरकार ‘चाय पे चर्चा’ से ‘गाय पे चर्चा’ पर चली गई और प्रधानमंत्री मोदी को मुद्दे पर अपनी चुप्पी तोड़नी चाहिए. सोमवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ‘संसद घेराव’ का कार्यक्रम जारी रखा और पुलिस को उनसे तितर-बितर करने के लिए पानी की बौछार करनी पड़ी. प्रदर्शनकारियों ने जरूरी सामानों खासकर प्याज और आलू की बढ़ती कीमतों को लेकर भी सरकार को निशाने पर लिया.

-इनपुट भाषा से

Advertisement
Advertisement