दिल्ली के चिड़ियाघर में मंगलवार को एक दुखद घटना में 27 साल के युवक की मौत हो गई. इस घटना की दिल दहलाने वाली तस्वीरें सामने आई हैं. मंगलवार दोपहर लगभग डेढ़ बजे युवक पर सफेद बाघ ने हमला कर दिया. अचानक हुए इस हमले से युवक को संभलने का मौका नहीं मिल पाया और उसकी मौत हो गई. मृतक का नाम मकसूद है.
27 वर्षीय मकसूद दिल्ली के आनंद पर्वत इलाके की गली नंबर 11 में एक गत्ते की फैक्ट्री में काम करता था. फैक्ट्री मालिक के अनुसार वह जयपुर का रहने वाला था. मकसूद की पत्नी कुछ दिन पहले ही उसे छोड़कर चली गई थी. वह दिल्ली के ही जखीरा इलाके में अपने माता-पिता के साथ एक किराये के मकान में रह रहा था. फैक्ट्री मालिक वरुण शर्मा ने बताया कि वह मानसिक रूप से परेशान था और तीन महीने पहले ही काम छोड़कर चला गया था.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बाघ के बाड़े की ऊंचाई कम थी. घूमने आया मकसूद बाघ को करीब से देखने के चक्कर में बाड़े के काफी पास चला गया. बताया जाता है कि उछलकर अंदर देखने की कोशिश में वह फिसल गया और सीधा बाघ के बाड़े में जा गिरा. सफेद बाघ ने बाड़े में गिरे युवक की गर्दन पर हमला कर दिया और उसके सिर के कुछ हिस्सों को खा भी लिया. कुछ ही मिनट में उसकी मौत हो गई.
जब तक बचावकर्मी वहां पहुंचते मकसूद ने दम तोड़ चुका था. वहां मौजूद लोगों का कहना है कि युवक की जान बचाने के लिए पर्याप्त सुरक्षाकर्मी और चिड़ियाघर कर्मचारी मौजूद नही थे.