साउथ वेस्ट दिल्ली के कापसहेड़ा पुलिस स्टेशन पर एक कॉल आया, फोन लगाने वाला एक आदमी था. उसने पुलिस से कहा कि वह जाम में फंसा हुआ है और चांद निकल आया है. आज करवा चौथ है और उसे समय पर घर जाना है. पीसीआर कॉल आने के बाद पहले तो पुलिसकर्मी भी हैरान रह गए. बाद में थाने से दो पुलिसकर्मियों को कॉल करने वाले की मदद के लिए भेजा गया था.
दरअसल, साउथ वेस्ट दिल्ली के कापसहेड़ा पुलिस स्टेशन पुलिस को शाम 7.21 बजे एक पीसीआर कॉल आया था. फोन करने वाले कहा कि वह स्माल खा फ्लाईओवर पर लगे ट्रैफिक जाम में फंसा हुआ है और चांद निकल आया है. युवक ने कहा कि आज करवा चौथ है और उसे समय पर घर जाना है. पहले तो इस कॉल के आने के बाद पुलिसकर्मी भी हैरान रह गए. बाद में थाने से पुलिसकर्मियों को युवक की मदद के लिए भेजा गया.
कहां कब नजर आया चांद
गुरुग्राम- रात 8 बजकर 16 मिनट
पुणे- रात 8 बजकर 56 मिनट
मुंबई- रात 8 बजकर 59 मिनट
लखनऊ- रात 8 बजकर 05 मिनट
वडोदरा- रात 8 बजकर 49 मिनट
कानपुर- रात 8 बजकर 8 मिनट
प्रयागराज- रात 8 बजकर 05 मिनट
जोधपुर- रात 8 बजकर 46 मिनट
उदयपुर- रात 8 बजकर 41 मिनट
इंदौर- रात 8 बजकर 37 मिनट
भोपाल- रात 8 बजकर 29 मिनट
अहमदाबाद- रात 8 बजकर 50 मिनट
देहरादून- रात 8 बजकर 06 मिनट
चेन्नई- रात 8 बजकर 43 मिनट
बनारस- रात 8 बजकर 01 मिनट
रायपुर- रात 8 बजकर 17 मिनट
गाजियाबाद- रात 8 बजकर 14 मिनट
मेरठ- रात 8 बजकर 12 मिनट
पणजी- रात 9 बजकर 4 मिनट
आगरा- रात 8 बजकर 16 मिनट
जयपुर- रात 8 बजकर 26 मिनट
वाराणसी- रात 8 बजे
रांची- रात 7 बजकर 56 मिनट
अलीगढ़- रात 8 बजकर 13 मिनट