दिल्ली की तीस हजारी अदालत के बाहर 25 साल के एक युवक ने गुरुवार को आत्मदाह की कोशिश की. उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है.
बाबरपुर इलाके के रहने वाले संदीप नाम के युवक ने 11 बजे के आसपास तीस हजारी अदालत परिसर के गेट नंबर एक के बाहर खुद को आग लगाकर आत्मदाह की कोशिश की. पुलिस का कहना है कि वह एक लड़की के साथ अपने रिश्ते को लेकर निराश था.
एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘जब संदीप तीस हजारी अदालत के गेट नंबर एक के पास पहुंचा तो उसने अचानक अपने शरीर पर ज्वलनशील द्रव्य डाल लिया और खुद को आग के हवाले कर दिया. यह देखकर राहगीरों ने उसे बचाने की कोशिश की और पुलिस को सूचना दी.’ संदीप को एक पुलिस टीम तुरंत अपने साथ अरुणा आसफ अली अस्पताल लेकर गई जहां से उसे लोकनायक जय प्रकाश नारायण अस्पताल भेज दिया गया.
अधिकारी ने कहा, ‘संदीप 90 फीसदी झुलस चुका है और उसकी हालत गंभीर है. शुरुआती तफ्तीश के मुताबिक, उसने किसी लड़की से रिश्ते के मामले को लेकर यह कदम उठाया. पुलिस को अब तक असली वजह का पता नहीं चल सका है.’ उन्होंने बताया कि इस मामले में संदीप के परिजन से भी पूछताछ की जा रही है और आगे की जांच जारी है.