scorecardresearch
 

दिल्‍ली: तीस हजारी अदालत के बाहर युवक ने किया आत्मदाह का प्रयास

दिल्ली की तीस हजारी अदालत के बाहर 25 साल के एक युवक ने गुरुवार को आत्मदाह का प्रयास किया. उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

दिल्ली की तीस हजारी अदालत के बाहर 25 साल के एक युवक ने गुरुवार को आत्मदाह की कोशिश की. उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है.

Advertisement

बाबरपुर इलाके के रहने वाले संदीप नाम के युवक ने 11 बजे के आसपास तीस हजारी अदालत परिसर के गेट नंबर एक के बाहर खुद को आग लगाकर आत्मदाह की कोशिश की. पुलिस का कहना है कि वह एक लड़की के साथ अपने रिश्ते को लेकर निराश था.

एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘जब संदीप तीस हजारी अदालत के गेट नंबर एक के पास पहुंचा तो उसने अचानक अपने शरीर पर ज्वलनशील द्रव्य डाल लिया और खुद को आग के हवाले कर दिया. यह देखकर राहगीरों ने उसे बचाने की कोशिश की और पुलिस को सूचना दी.’ संदीप को एक पुलिस टीम तुरंत अपने साथ अरुणा आसफ अली अस्पताल लेकर गई जहां से उसे लोकनायक जय प्रकाश नारायण अस्पताल भेज दिया गया.

अधिकारी ने कहा, ‘संदीप 90 फीसदी झुलस चुका है और उसकी हालत गंभीर है. शुरुआती तफ्तीश के मुताबिक, उसने किसी लड़की से रिश्ते के मामले को लेकर यह कदम उठाया. पुलिस को अब तक असली वजह का पता नहीं चल सका है.’ उन्होंने बताया कि इस मामले में संदीप के परिजन से भी पूछताछ की जा रही है और आगे की जांच जारी है.

Advertisement
Advertisement