राजधानी दिल्ली में 180 रुपये के लिए युवक को तीसरी मंजिल से फेंक देने की घटना सामने आई है. घटना INA कॉलोनी की है.
आईएनए के आंगन रेस्टोरेंट में खाना एक युवक के लिए महंगा पड़ गया और उसको अपनी जान गवानी पड़ी. युवक दीपक के घरवालों के मुताबिक रेस्टोरेंट का मालिक और उसके साथी दीपक और उसके मामा को पीटते हुए घर लाए. घर पर उनको 180 रुपये दे दिए गए. दीपक के परिवारवालों का आरोप है कि इसके बावजूद उसे तीसरी मंजिल से धक्का दे दिया गया, जबकि पुलिस का कहना है कि दीपक पाइप के सहारे नीचे उतर रहा था, उसी दौरान नीचे गिरने पर उसकी मौत हो गई. पुलिस ने ह्त्या का मामला दर्ज कर कुछ लोगों को भी हिरासत ले लिया है.