scorecardresearch
 

ट्रेड फेयर में मिल रहा है जिप-अप मास्क, इसमें लगा है फिल्टर

यही वजह है कि अंतराष्ट्रीय ट्रेड फेयर में भी मास्क के लिये भी एक अलग से स्टॉल लगाया गया है. हालांकि ये मास्क मेडिकल स्टोर में मिलने वाले मास्क से अलग और अच्छे हैं.

Advertisement
X
ट्रेड फेयर में मिल रहा है जिप-अप मास्क
ट्रेड फेयर में मिल रहा है जिप-अप मास्क

Advertisement

दिल्ली की लगातार प्रदूषित होती जा रही आबोहवा ने राजधानी वासियों की सांसों पर भी पहरा लगा दिया है. इसी प्रदूषित हवा का नतीजा है जो आज हम सांस लेने के लिए भी मास्क के मोहताज हो चुके हैं. मतलब साफ है कि आज एक मास्क सिर्फ एहतियातन इस्तेमाल नहीं किया जाता बल्कि हर आमोखास की जरूरत बन गया है.

यही वजह है कि अंतराष्ट्रीय ट्रेड फेयर में भी मास्क के लिये भी एक अलग से स्टॉल लगाया गया है. हालांकि ये मास्क मेडिकल स्टोर में मिलने वाले मास्क से अलग और अच्छे हैं. डॉक्टर्स के मुताबिक दिल्ली की हवा में फैला प्रदूषण सिर्फ N-99 मास्क से ही रोका जा सकता है. मेडिकल स्टोर्स में N-99 मास्क 1200 से 1500 तक की कीमत के होते हैं.

एक मास्क के लिए इतने पैसे हर किसी की बजट में नही हो सकते लिहाजा ट्रेड फेयर में जिप-अप मास्क आपकी मदद कर सकता है. इसमें जिप खोलकर आप इस्तेमाल किया हुआ फिल्टर बदल सकते है. फिल्टर की कीमत मास्क से कम होती है और एक बार फिल्टर खराब होने के बाद आपको पूरा मास्क भी बदलने की जरूरत नही पड़ेगी. ये मास्क भी N-99 मास्क हैं और डॉक्टर्स से सर्टिफाइड है.

Advertisement

इस मास्क की कीमत 1000 से 1200 के बीच है जिसके साथ 5 फिल्टर फ्री मिल रहे हैं और आप एक फिल्टर को 30 घंटे तक इस्तेमाल कर सकते हैं. ऐसे में कही न कही जिप-अप मास्क आपके बजट और सेहत दोनों का ख्याल रखेगा.

Advertisement
Advertisement