scorecardresearch
 
Advertisement

Delhi के जयपुर गोल्डेन अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से 20 मरीजों की मौत

Delhi के जयपुर गोल्डेन अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से 20 मरीजों की मौत

दिल्ली के अस्पतालों में ऑक्सीजन का संकट बना हुआ है. इस बीच राजधानी के बत्रा अस्पताल और जयपुर गोल्डन अस्पताल में ऑक्सीजन खत्म होने के कगार पर है. इस बीच जयपुर गोल्डन अस्पताल से एक बुरी खबर सामने आ रही है. खबरों के मुताबिक यहां पर 20 मरीजों की ऑक्सीजन न मिलने से मौत हो गई है. अस्पताल प्रशासन का कहना है कि शुक्रवार शाम पहुंचने वाला ऑक्सीजन का टैंकर अभी तक उनके यहां नहीं पहुंचा. देखें वीडियो.

Batra Hospital and Jaipur Golden Hospital of Delhi in the capital are on the verge of running out of oxygen. Meanwhile, the bad news is coming out from Jaipur Golden Hospital. According to reports, 20 patients died here due to a lack of oxygen. The hospital administration says that the oxygen tanker that has to arrive on Friday evening has not reached yet. Watch the video.

Advertisement
Advertisement