scorecardresearch
 
Advertisement

टीका लगने के बाद Corona Positive हुए Sir Ganga Ram Hospital के 37 Doctor

टीका लगने के बाद Corona Positive हुए Sir Ganga Ram Hospital के 37 Doctor

दिल्ली के प्रतिष्ठित सर गंगाराम अस्पताल के 37 डॉक्टर कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इन सभी डॉक्टरों को टीका लग चुका है. जानकारी के मुताबिक 32 डॉक्टर होम क्वारंटाइन में हैं जबकि 5 को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कोरोना ने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए पूरे देश में तबाही मचा रखी है. गुरुवार को 1 लाख 26 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. पिछले 24 घंटे में 685 मौतें दर्ज की गई हैं. इसी के चलते देश के कुछ शहरों में टोटल लॉकडाउन तो ज्यादातर जगह नाइट कर्फ्यू लगाया जा चुका है. देखें

At least 37 doctors at the Sir Ganga Ram Hospital in Delhi have tested positive for coronavirus. While 32 of them have mild symptoms and are in home isolation, five are admitted in the hospital itself for treatment. All the 37 doctors who have tested positive were vaccinated.

Advertisement
Advertisement