scorecardresearch
 
Advertisement

Delhi: Rakabganj Gurudwara में बना 400 बेड वाला कोविड ट्रीटमेंट सेंटर, ये हैं सुव‍िधाएंं

Delhi: Rakabganj Gurudwara में बना 400 बेड वाला कोविड ट्रीटमेंट सेंटर, ये हैं सुव‍िधाएंं

देशभर में कोरोना मरीजों के लिए धार्मिक संस्थाएं हर मुमक‍िन मदद करने सामने आ रही हैं. इस बीच सोमवार को सेंट्रल दिल्ली के रकाब गंज गुरुद्वारा के प्रार्थना स्थल के दरवाजे कोरोना मरीजों के लिए खोल दिए गए हैं. दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी और दिल्ली सरकार ने साथ मिलकर नए कोरोना अस्पताल में सुविधाओं को अंजाम दिया है. क्या है यहां एडमिशन की प्रक्रिया और इसकी खास‍ियत, जानने के ल‍िए देख‍िए आजतक संवाददाता पंकज जैन की र‍िपोर्ट.

Advertisement
Advertisement