76वें गणतंत्र दिवस परेड में भारत अपनी स्वदेशी और आधुनिक सैन्य ताकत का प्रदर्शन करेगा. नाक मिसाइल सिस्टम, ब्रह्मोस मिसाइल, पिनाका रॉकेट सिस्टम, आकाश मिसाइल और टी-90 भीष्म टैंक जैसे आत्मनिर्भर भारत के हथियार परेड का मुख्य आकर्षण होंगे. वायुसेना के 40 विमान 12 फॉर्मेशन में हवाई करतब दिखाएंगे. इंडोनेशिया के राष्ट्रपति मुख्य अतिथि होंगे और ब्रह्मोस मिसाइल डील की संभावना है. यह परेड भारत की बढ़ती रक्षा क्षमता और आत्मनिर्भरता को प्रदर्शित करेगी.