scorecardresearch
 
Advertisement

Delhi: लड़की से दोस्ती के चक्कर में युवक की पीट-पीटकर हत्या, 2 आरोपी गिरफ्तार

Delhi: लड़की से दोस्ती के चक्कर में युवक की पीट-पीटकर हत्या, 2 आरोपी गिरफ्तार

दिल्ली में एक दिलदहला देनेवाली घटना सामने आई है. एक लड़के की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई. लड़की से दोस्ती पर दोस्तों ने धोखे से बुलाकार लड़के की बेरहमी से पिटाई की, बाद में अस्पताल में उसकी मौत हो गई. इस मामले में दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया जबकि 3 नाबालिग हिरासत में हैं. बताया जाता है कि कोचिंग में साथ पढ़नेवाली लड़की से लड़के की दोस्ती पर परिवार को सख्त एतरात था. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

A second-year BA student of Delhi University’s School of Open Learning who gave tuitions to neighbourhood children, Rahul Rajput was killed on Wednesday evening. He was killed over the friendship with the girl. All the 5 accused in the cases have been arrested. Watch the video.

Advertisement
Advertisement