शुक्रवार को राउज एवेन्यू कोर्ट ने पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को सात दिनों के लिए ईडी के रिमांड पर भेज दिया है. बता दें कि दिल्ली शराब कांड मामले में आज तक को ईडी की चार्जशीट की एक्सक्लूसिव कॉपी मिली है, जिसमें सिसोदिया पर 292 करोड़ के स्कैम का जिक्र किया गया है. देखें पूरी रिपोर्ट.
On Friday, Rouse Avenue Court sent former Deputy CM Manish Sisodia to ED's remand for seven days. Aaj Tak has received an exclusive copy of the ED's charge sheet in the Delhi liquor case, in which a scam of 292 crores has been mentioned on Sisodia. Watch the full report.