दिल्ली प्रशासन ने छठ पर्व के दौरान यमुना नदी में फैले जहरीले झाग को साफ करने के लिए कई नावें लगाईं. प्रशासन के इस कदम का मुख्य उद्देश्य था कि कालिंदी कुंज घाट पर आने वाले श्रद्धालुओं का त्योहार सुरक्षित और साफ-सुथरे माहौल में मनाया जाए. पिछले कुछ दिनों से यमुना में प्रदूषण के चलते झाग उत्पन्न हो रहा था, जिससे त्योहार पर असर पड़ने की संभावना थी.