AAP विधायक अमानतुल्लाह खान की मुश्किलें बढ़ गई हैं. दिल्ली की अदालत ने AAP विधायक को चार दिनों की पुलिस कस्टडी में भेज दिया है. ACB की छापेमारी में अमानतुल्लाह के करीबी के घर से पिस्टल बरामद हुई थी. इस बीच शुक्रवार को अमानतुल्लाह खान के ठिकानों पर ACB की छापेमारी का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें कुछ लोग एसीबी के अधिकारी से बदसलूकी करते नजर आ रहे हैं. देखें वीडियो.
AAP MLA Amanatullah Khan's troubles have increased. Delhi court has sent AAP MLA to 4 days of police custody. Meanwhile, on Friday, a video of ACB raiding the premises of Amanatullah Khan has surfaced, in which some people are seen misbehaving with the ACB officer. Watch this video for more.