देश की राजधानी नई दिल्ली में डेंगू का संकट बरकरार है. दिल्ली में एक बार फिर से डेंगू के मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है. तो सूबे की आम आदमी पार्टी की सरकार डेंगू के बढ़ते प्रकोप के लिए भारतीय जनता पार्टी शासित दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) को जिम्मेदार ठहराया है. इन सब के बीच आप विधायक अपने इलाके फॉगिंग करवा रहे हैं ताकि मच्छरों का प्रकोप कम हो. आप ने एमसीडी पर आरोप लगाते हुए कहा- रोकथाम के लिए जो दवाइयां इन्हें अप्रैल में खरीदनी थी, वो इन्होंने सितंबर के महीने में खरीदी है. देखें आज तक संवाददाता पंकज जैन की ये खास रिपोर्ट.