दिल्ली में एक बड़ा खुलासा हुआ है जहाँ आम आदमी पार्टी के विधायक महेंद्र गोयल पर बांग्लादेशियों को फर्जी दस्तावेज देने का आरोप लगा है. साउथ दिल्ली पुलिस ने एक बड़े बांग्लादेशी सिंडिकेट का भंडाफोड़ किया, जिसमें कई बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया. इन लोगों के पास से बरामद फर्जी दस्तावेजों पर महेंद्र गोयल के हस्ताक्षर और मुहर मिली है. पुलिस ने इस मामले में विधायक और उनके स्टाफ को नोटिस भेजा है और जांच में शामिल होने को कहा है.