आम आदमी पार्टी के सांसद और अरविंद केजरीवाल के राइट हैंड कहे जाने वाले संजय सिंह को ईडी ने शराब घोटाले के आरोप में गिरफ्तार कर लिया. अरविंद केजरीवाल ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि संजय सिंह को झूठे केस में फंसाया जा रहा है. देखें सीएम केजरीवाल का बयान.
Aam Aadmi Party MP and Arvind Kejriwal's right hand Sanjay Singh was arrested by ED on liquor scam charges. While talking to the media, Arvind Kejriwal said that Sanjay Singh is being implicated in a false case. Watch CM Kejriwal's statement.