दिल्ली शराब कांड मामले में मनीष सिसोदिया को 17 मार्च तक ED के रिमांड में भेज दिया गया है. ED के इस एक्शन पर आम आदमी पार्टी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. इस दौरान सांसद संजय सिंह ने कहा कि पीएम मोदी नफरत से भरे हुए हैं. वे किसी भी तरह मनीष सिसोदिया को जेल में रखना चाहते हैं. देखें वीडियो.
Manish Sisodia has been sent to ED's remand till March 17 in the Delhi liquor case. Aam Aadmi Party held a press conference on this action of ED. During this, MP Sanjay Singh said that PM Modi is full of hatred. His only aim to keep Manish Sisodia in jail anyhow. Watch video.