scorecardresearch
 
Advertisement

Bulldozer action in Shaheen Bagh: शाहीनबाग में बुलडोजर ऐक्शन के खिलाफ धरने पर लोग, जमकर हुई नारेबाजी

Bulldozer action in Shaheen Bagh: शाहीनबाग में बुलडोजर ऐक्शन के खिलाफ धरने पर लोग, जमकर हुई नारेबाजी

Bulldozer in Shaheen Bagh: दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में अतिक्रमण हटाने का काम कुछ देर में शुरू होना है लेकिन उससे पहले वहां हंगामा शुरू हो चुका है. कुछ स्थानीय नेता और लोग वहां पहुंचे MCD के बुलडोजर के आगे बैठ गए हैं. फिलहाल MCD और बीजेपी के खिलाफ उनकी नारेबाजी जारी है. फिलहाल शाहीन बाग में मलबा उठाने के लिए भी कुछ गाड़ियां लाई गई हैं. अतिक्रमण हटाने का काम दिल्ली पुलिस की पर्याप्त सुरक्षा की मौजूदगी में किया जाएगा.

The issue of removal of encroachment in Delhi's Shaheen Bagh area is constantly heating up. Now the bulldozer has reached to remove the encroachment. But before that the commotion has started there. Some local leaders and people who reached there have sat in front of the bulldozer of MCD. At present, his sloganeering against MCD and BJP continues.

Advertisement
Advertisement