scorecardresearch
 
Advertisement

'Adipurush' teaser row: नहीं थम रहा 'आद‍िपुरुष' पर व‍िवाद, युवा सनातनी सेना भी व‍िरोध में उतरी

'Adipurush' teaser row: नहीं थम रहा 'आद‍िपुरुष' पर व‍िवाद, युवा सनातनी सेना भी व‍िरोध में उतरी

साउथ सुपरस्टार प्रभास की अपकमिंग मूवी आदिपुरुष (Adipurush) का टीजर रिलीज होने के बाद से ही विवाद शुरू हो गया है. फिल्म के किरदारों को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. टीजर में रावण के रोल में सैफ अली खान के लुक को लेकर आपत्ति जताई रही है. युवा सनातनी सेना से जुड़े कुछ लोग भी फिल्म के विरोध में उतरे हैं. इन लोगों का कहना है कि भगवान राम को जोकर बना रखा है, ये सनातनी धर्म से छेड़छाड़ है. रावण के लुक पर भी आपत्ति जताई गई है. देखें वीडियो.

Advertisement
Advertisement