scorecardresearch
 
Advertisement

Delhi स्थित UNHCR दफ्तर के बाहर Afghan नागरिकों का प्रदर्शन, बच्चों ने भी लगाए नारे

Delhi स्थित UNHCR दफ्तर के बाहर Afghan नागरिकों का प्रदर्शन, बच्चों ने भी लगाए नारे

अफगानिस्तान में तालिबान राज आने के बाद दुनियाभर में रह रहे अफगानि विरोध कर रहे हैं. इस बीच नई दिल्ली में स्थित यूएन दफ्तर के बाहर सोमवार को अफगानियों ने विरोध प्रदर्शन किया. इस विरोध प्रदर्शन में बच्चे, बूढ़े, महिलाएं और पुरुष शामिल हैं. बच्चे 'वी वांट फ्यूचर' का नारा लगा रहे हैं. अफगानियों की मांग है कि उन्हें शरणार्थियों का दर्जा दिया जाए. उन्हें रोजगार और रहने की व्यवस्था दी जाए. तो अफगानिस्तान में तालिबान क्रुरता की तस्वीरें धीरे-धीरे सामने आने लगी हैं. और पूरे देश में अपरा-तफरी का माहौल है. देखें वीडियो.

Afghanistan people are in deep trouble as the Taliban rule over their country. Taliban has thrown out democracy from Afghanistan and imposing Sharia law in the country. As the Taliban controlling over the country humanitarian crisis deepens. On Monday, Afghans protest outside United Nations High Commissioner for Refugees in Delhi. Afghans protestors chant 'We Want Future' slogan, demanding a better future. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement