दिल्ली की एक लड़ाई खत्म नहीं होती कि दूसरी शुरु हो जाती है. दिल्ली कोरोना की दूसरी लहर की चपेट में है, एक महीने से दिल्ली में हाहाकार है. हर तरफ मौत और मातम की चीत्कार है. दूसरी लहर से जूझती दिल्ली को अब पानी के संकट का सामना करना पड़ रहा है. दिल्ली के कई इलाकों में पानी के लिए जबरदस्त मारामारी हो रही है. देखें ये रिपोर्ट.
The National capital Delhi is not yet over the corona crisis and another crisis has started. Delhi, which is battling the second wave of the corona, is now facing a water crisis. There is a fierce fight for water in many areas of Delhi. Watch this report.