scorecardresearch
 
Advertisement

Delhi: मरीज की मौत के बाद परिजनों ने की Doctors के साथ मारपीट, देखें

Delhi: मरीज की मौत के बाद परिजनों ने की Doctors के साथ मारपीट, देखें

दिल्ली में हाहाकार मचा है और सवाल ये है कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई को आगे ले जाने के लिए दिल्ली कितनी तैयार है? दिल्ली में आज भी ऑक्सीजन की किल्लत है. अस्पतालों में बेड नहीं मिल रहे, दवाएं नहीं मिल रहीं है. सुविधाओं के अभाव कई लोगों को अपनी जान भी गंवानी पड़ रही है. दिल्ली के सरिता विहार इलाके के एक अस्पताल में परिजनों ने जमकर हंगामा किया है. दरअसल, एक मरीज की मौत के बाद डॉक्टर्स और अस्पताल के कर्मचारियों के मारपीट की तस्वीर आई हैं. देखिए ये वीडियो.

There is an acute shortage of oxygen in Delhi. Beds are not available in hospitals, medicines are in the hands of black marketers. Many patients are losing their lives due to a lack of medical facilities. Family members created a ruckus in a hospital in Delhi's Sarita Vihar area. Family beat up the doctors and hospital staff after the death of a patient. Watch the report.

Advertisement
Advertisement